हर रोज बिटकॉइन की कीमतों में आ रही है भारी गिरावट -जानिए | Today Cryptocurrency Prices
शेयर बाजार में हर दिन बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट आ रही है-जानिए बिटकॉइन की माइनिंग के बारे में
Today Cryptocurrency Prices.

Today Cryptocurrency Prices.
आजकल लोग ऑनलाइन तरीके से लाखो रूपये कमा रहे है। और उसी पैसे को वो शेयर बाजार के कई बिटकॉइन। Dog कॉइन जैसी बहुत सी कई कॉइनो में लगा रहे है। पिछले बर्ष लोगो ने शेयर बाजार से बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया था।
लेकिन सरकार ने अब शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर 30%कर लगा दिया है। सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योकि लोग इसमें सबसे ज्यादा पैसा लगा कर या तो करोड़ पति बन जाये है या रोड पति बन जाते है। कुछ लोग विदेशो से भी लाखो रूपये बिटकॉइन के जरिये मगवा लेते है।
लेकिन सरकार ने उसी हालत को देखते हुए उस पर 30% कर लगा दिया है। आज बिटकॉइन कीमत 28000 हजार डॉलर घट गयी है। लगातार शेयर बाजार में इसकी कीमत घटती जा रही है। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 27000 हजार डॉलर चल रही थी। लेकिन बीते पिछले 40 घंटो में बिटकॉइन की कीमत चार फीसदी की गिरावट आयी है। सरकार ने बिटकॉइन में बहुत सख्त नियम लागु कर दिए है।
बिटकॉइन में कैसे आयी गिरावट -जानिए हर रोज बिटकॉइन की कीमतों में आ रही है भारी गिरावट -जानिए | Today Cryptocurrency Prices
पिछले रविवार को बिटकॉइन की कीमत 1.13 लाख करोड़ डॉलर थी। जो अब 28000 हजार डॉलर नीचे फिसल गयी है। लगातार बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट आ रही है।शेयर बाजार में क्रिप्टो मार्केट वैल्यूम बीते 24 घंटों में 71.55 अरब डॉलर का रहा जो 6.14 फीसद बढ़ा है। लेकिन बीते चालीस घंटो में बिटकॉइन की कीमत लगातार घटती जा रही।
उसका प्रमुख कारण सरकार ने जब से इसकी माइनिंग पर कर लगाया है। तब से लोग इसमें पैसा लगाना छोड़ दिया है। उसकी वजह से बिटकॉइन की माइनिंग लगातार घटती जा रही है।
losh के कारण लोग बिटकॉइन में पैसा नहीं रहा है। और नहीं उसकी माइनिंग हो पा रही है। जब माइनिंग भी नहीं हो रही है तो लोग पैसा भी नहीं लगा रहे है। तो कीमत में गिरावट तो आएगी। लोग सरकार के कर के काराण इसमें पैसा नहीं लगा रहे है। जितनी कमाई होगी उसका 30% सरकार खुद लेगी।
बिटकॉइन की कीमत पर कैसे लगा कर ?

सरकार ने भी bitcoin की कमाई पर 30% टैक्स लगा दिया है। लेकिन bitcoin की माइनिंग पर भी अब सरकार की नजर है। सरकार bitcoin की माइनिंग पर GST लगाने की प्लानिंग कर रही है। बिटकॉइन की कीमत में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
8 फरवरी को bitcoin की कीमत में 350000 लाख रूपये की गिरावट आयी है। दुनिया की सबसे पॉपुलर कॉइन में 24 घंटो के अंदर 1.5 प्रतिशत गिरावट देखने मिली है।
CBIC के द्वारा bitcoin की माइनिंग पर GST लगाने की बातो पर चर्चा चल रही है। सरकार के द्वारा बिटकॉइन की माइनिंग पर GST लगाने छोटे शेयर खरीदने वाले लोगो को भी टैक्स भरना पड़ेगा।
बिटकॉइन ही नहीं बल्कि शेयर मार्केट के अभी coin लगातार गिरते जा रहे है। Dogcoin भी पिछले 24 घंटो में 5.4% की गिरावट आयी है।
इसके बाद Dogcoin की कीमत 0.16 डॉलर हो गयी है। शीबा इनु में भी पिछले 24 घंटो में 9% गिरावट आयी है। वही उसकी कीमत घटकर $0.000033 डॉलर हो गयी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ चेयरमैन टैक्सेज एंड कस्टम्स विनोद जोहरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की पहले ही cryptocurrency पर अप्रैल 2022 को 30 % टैक्स लगा दिया है।वही अब क्रिप्टोकरेंसी की लेनदेन पर दूसरी तरह से GST लगाने से cryptocurrency में टैक्स काफी बढ़ जायेगा।
हर रोज बिटकॉइन की कीमतों में आ रही है भारी गिरावट -जानिए | Today Cryptocurrency Prices

Read Also –30% tax on income from bitcoin cryptocurrency know the biggest |2022 TOday News
Read Also-Apple iPads may lose this functionality with iOS 16